दक्षिण कोरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति यून सुक-योल को पुलिस ने उनके आवास से किया गिरफ्तार

Last Updated 15 Jan 2025 09:02:28 AM IST

दक्षिण कोरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति यून सुक-योल को अधिकारियों ने बुधवार को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है। वह देश के पहले ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्हें अल्पकालिक मार्शल लॉ लागू करने के कारण गिरफ्तार किया गया है।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भ्रष्टाचार जांच कार्यालय (CEO), राष्ट्रीय जांच कार्यालय (एनओआई - NOI) और रक्षा मंत्रालय के जांच मुख्यालय से बनी एक संयुक्त जांच इकाई ने एक संक्षिप्त नोटिस में कहा कि यून सुक-योल को स्थानीय समयानुसार सुबह 10:33 बजे गिरफ्तार किया गया।

टीवी फुटेज में दिखाया गया कि गिरफ्तार यून को लेकर आने वाले वाहन मध्य सोल स्थित उनके आवास से बाहर निकले, जहां से उन्हें सोल के दक्षिण में ग्वाचियोन स्थित सीआईओ कार्यालय में पूछताछ के लिए ले जाया गया। इसके बाद, उन्हें कार्यालय से केवल 5 किमी दूर उइवांग स्थित सियोल डिटेंशन सेंटर में हिरासत में ले लिया गया।

सीआईओ को 48 घंटों के अंदर यह फैसला लेना होगा कि क्या यून सुक-योल को आगे की पूछताछ के लिए 20 दिनों तक हिरासत में रखने के लिए अलग से वारंट लिया जाए या उन्हें रिहा किया जाए। यून सुक-योल देश के आधुनिक इतिहास में गिरफ्तार होने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं।

जानकारी के अनुसार, दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति निवास की सुरक्षा करने वाली एक सैन्य इकाई ने मंगलवार को पुलिस और भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी (सीआईओ) के अधिकारियों को राष्ट्रपति निवास में प्रवेश की मंजूरी दी थी। यह कदम इसलिए उठाया गया, ताकि महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक योल को गिरफ्तार किया जा सके। हालांकि, बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि 3 दिसंबर, 2024 को यून ने अल्पकालिक मार्शल लॉ की घोषणा की थी। इसके बाद और 14 दिसंबर को उन पर लगे महाभियोग के बाद से दक्षिण कोरिया राजनीतिक अनिश्चितता का सामना कर रहा है।

आईएएनएस
सोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment