Israel Gaza War : गाजा में विस्फोट से पांच इजरायली सैनिकों की मौत, आठ घायल

Last Updated 14 Jan 2025 09:42:44 AM IST

इजरायल की सेना ने बताया कि गाजा पट्टी के उत्तरी इलाके में एक इमारत में हुए धमाके से पांच सैनिक मारे गए और 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस धमाके से इमारत गिर गई, लेकिन इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है। सेना ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।


सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार, एक बयान में सेना ने बताया कि मारे गए सैनिकों में से सभी नहाल ब्रिगेड के रेकॉनेसेन्स बटालियन के थे। इनमें 23 वर्षीय दल के कमांडर भी शामिल थे। घायल हुए 8 सैनिक भी इसी बटालियन के हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

इस घटना के बाद अक्टूबर 2023 से चल रहे युद्ध में मारे गए इजरायली सैनिकों की कुल संख्या 840 हो गई है।  

घटना के समय इजरायल और हमास के बीच कतर के दोहा में अप्रत्यक्ष वार्ता चल रही थी, जिसमें 15 महीने से ज्यादा समय से लंबी लड़ाई के बाद संघर्ष विराम समझौता करने की कोशिश की जा रही है।

सोमवार को हमास के सशस्त्र विंग, अल-कसम ब्रिगेड्स ने दावा किया कि उन्होंने पिछले 72 घंटों में उत्तरी गाजा पट्टी में 10 से अधिक इजरायली सैनिकों को मार दिया है।

बिग्रेड्स के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर कहा, "इजरायली सेना को भारी नुकसान हो रहा है, जिसे वह छिपा रही है। उन्होंने गाजा के उत्तरी हिस्से में केवल तबाही और निर्दोष लोगों के नरसंहार किए हैं।"  

इस बीच, इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सा'आर ने कहा कि कतर में चल रही वार्ता में बंधकों को रिहा करने के लिए "प्रगति" हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल बंधकों की रिहाई के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।  \

आईएएनएस
यरूशलम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment