कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो आज दे सकते हैं इस्तीफा: कनाडाई मीडिया रिपोर्ट
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सोमवार (6 जनवरी) को लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
|
मीडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्टी में आंतरिक असंतोष और लोकप्रियता में कमी आने के कारण कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस सप्ताह लिबरल पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
‘ग्लोब एंड मेल’ समाचार पत्र ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रूडो कब पद छोड़ेंगे, लेकिन बुधवार को होने वाली एक अहम बैठक से पहले उनके इस्तीफे की उम्मीद है।
ट्रूडो 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री से बातचीत करने वाले एक सूत्र ने कहा कि 53 वर्षीय ट्रूडो का मानना है कि पार्टी की बैठक (लिबरल कॉकस) से पहले उन्हें एक बयान देने की जरूरत है, ताकि ऐसा नहीं लगे कि उन्हें अपने ही सांसदों द्वारा जबरन हटाया गया है।
सूत्रों ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रूडो तुरंत पद छोड़ देंगे या नए नेता के चुने जाने तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि लिबरल पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी नेतृत्व के मुद्दों पर निर्णय लेगी और इस सप्ताह उसकी बैठक प्रस्तावित है।
रविवार को एक सूत्र ने कहा कि उनका अनुमान है कि जब तक कोई नया नेता नहीं चुन लिया जाता, ट्रूडो तब तक अपने पद पर बने रहेंगे।
लिबरल पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि नेतृत्व का फैसला करने में कम से कम तीन महीने लगेंगे, हालांकि पार्टी संविधान में कम से कम चार महीने का प्रावधान है।
ट्रूडो के इस्तीफे की खबर ऐसे समय में आई है जब देश में उनकी लोकप्रियता लगातार घटती जा रही है और अक्टूबर के अंत तक देश में चुनाव होने हैं।
ट्रूडो एक नेता के तौर पर अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। घरेलू स्तर पर जहां उनकी सरकार और पार्टी की लोकप्रियता तेजी से गिर रही है वहीं विदेशी मोर्चे पर भी वह बुरी तरह से घिर गए हैं।
विदेश मामलों में ट्रूडो की परेशानियां तब शुरू हुईं जब उन्होंने 2023 में भारत के खिलाफ आधारहीन आरोप लगाए। यह आत्मघाती कदम साबित हुआ और कनाडा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खासी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
ट्रूडो ने 18 सितंबर 2023 को संसद में कहा था, "पिछले कुछ हफ्तों से, कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार के एजेंटों और निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोपों की सक्रिय रूप से जांच कर रही हैं।" नई दिल्ली ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और कनाडा की तरफ से कभी कोई सबूत सामने नहीं रखे गए। बता दें 18 जून 2023 को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारा की पार्किंग में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
दूसरी तरफ कनाडा के संबंध अमेरिका के साथ भी बेहद खराब हो गए हैं। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार ओटावा को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दे रहे हैं। उनके तेवर इतने आक्रामक हैं कि वह ट्रूडो को कनाडा राज्य का गर्वनर कहकर बुला रहे हैं।
बता दें ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह जनवरी में अपने पदभार ग्रहण करने के पहले दिन ही ऐसे आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसके तहत मेक्सिको और कनाडा से आने वाले सभी सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा।
| Tweet |