प्रतिबंधित TTP वैश्विक आतंकवादी संगठनों का केंद्र बन गया है : पाक सेना प्रमुख

Last Updated 16 Nov 2024 10:33:00 AM IST

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने शुक्रवार को कहा कि प्रतिबंधित 'तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान' का आतंकवाद सभी वैश्विक आतंकवादी संगठनों और उनके छद्म संगठनों का केंद्र बन गया है।


पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर

यहां 'मर्गल्ला डायलॉग 2024' के विशेष सत्र में 'शांति और स्थिरता में पाकिस्तान की भूमिका' विषय पर अपने संबोधन में सीमा की स्थिति पर चर्चा करते हुए थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल मुनीर ने कहा कि पश्चिमी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए एक व्यापक सीमा प्रबंधन व्यवस्था लागू की गई है।

इस संगोष्ठी का आयोजन 'इस्लामाबाद पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट' (आईपीआरआई) द्वारा किया गया था।

'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के अनुसार, जनरल मुनीर ने कहा, "खवारिज का खतरा दुनिया भर के सभी आतंकवादी संगठनों और उनके समर्थकों के लिए एक केंद्र बन गया है।

पाकिस्तान को उम्मीद है कि अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार अपनी धरती का इस्तेमाल आतंकवादियों द्वारा किए जाने पर रोक लगायेगी और इस संबंध में सख्त कदम उठाएगी।"

पाकिस्तान 'तहरीक-ए-तालिबान' (टीटीपी) के आतंकवादियों के लिए खवारिज शब्द का प्रयोग करता है।

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment