Israel Lebanon War : जॉर्डन ने लेबनान से अपने 44 नागरिकों को सुरक्षित निकाला

Last Updated 08 Oct 2024 10:57:07 AM IST

Israel Lebanon War : जॉर्डन ने अपने 44 नागरिकों को लेबनान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। ये सभी सैन्य बलों के विमान से स्वदेश लौटे।


जॉर्डन ने लेबनान से 44 नागरिकों को सुरक्षित निकाला

शिन्हुआ ने जॉर्डन की सरकारी पेट्रा समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि, जॉर्डन सशस्त्र बल-अरब सेना द्वारा संचालित निकासी विमान, मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए सोमवार सुबह लेबनान के राफिक हरीरी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा।

जॉर्डन के क्वीन आलिया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान के पहुंचने पर, जॉर्डन के उप प्रधान मंत्री और विदेश मामलों के मंत्री अयमान सफादी ने कहा कि यह समूह लेबनान में जॉर्डन के सबसे बड़े लोगों का प्रतिनिधित्व करता है, जो बढ़ते क्षेत्रीय संघर्षों के बीच घर लौटना चाहते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में जॉर्डन के विदेश मामलों और प्रवासी मंत्रालय द्वारा सफादी के हवाले से कहा गया, "पहली प्राथमिकता लेबनान के खिलाफ आक्रामकता को रोकना है, और दूसरी, या समानांतर प्राथमिकता, लेबनान की तत्काल जरूरत के मद्देनजर सहायता पहुंचाना है।"

सफादी ने गाजा और वेस्ट बैंक दोनों में युद्ध विराम का भी आह्वान किया।

मंत्रालय के अनुसार, अगस्त से अब तक 3,219 जॉर्डन के लोग विमान से लेबनान से स्वदेश लौटे हैं।

आईएएनएस
अम्मान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment