हिजबुल्लाह नेता सैयद हसन नसरल्लाह की हत्या पर रूस की कड़ी प्रतिक्रिया, इजरायल से तुरंत संघर्ष विराम का किया आह्वान

Last Updated 29 Sep 2024 11:00:46 AM IST

रूस ने हिजबुल्लाह नेता सैयद हसन नसरल्लाह की हत्या की कड़ी निंदा की है और इजरायल से संघर्ष विराम का आह्वान किया है।


हिजबुल्लाह नेता सैयद हसन नसरल्लाह

रूस के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा, "हम इजरायल द्वारा की गई एक और राजनीतिक हत्या की कड़ी निंदा करते हैं। यह हिंसक कृत्य लेबनान और पूरे मध्य पूर्व के लिए और भी अधिक गंभीर परिणामों से भरा हुआ है। इजरायल की हालिया कार्रवाई से अनिवार्य रूप से नए दौर की हिंसा भड़कने की संभावना है।"

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक बयान में कहा गया है कि इजरायल हिंसा के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है। साथ ही इजरायल से तत्काल हिंसा खत्म करने का आग्रह किया गया है।

हिजबुल्लाह ने शनिवार को पुष्टि की कि उसके नेता सैयद हसन नसरल्लाह इजरायल के हवाई हमलों में शहीद हो गए। इजरायल की सेना ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय क्षेत्र दहिह में आतंकवादी समूह के कमांड मुख्यालय को निशाना बनाकर हवाई हमले किए थे, जिसमें नसरल्लाह की मौत हो गई थी।

इजरायल ने सोमवार से लेबनान में हवाई हमले तेज कर दिए हैं। यह 2006 के बाद से देश में उसकी सबसे व्यापक कार्रवाई है।

इस ताजा कार्रवाई ने इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जारी संघर्ष को और तेज कर दिया है। दोनों के बीच यह संघर्ष 8 अक्टूबर 2023 के बाद से तब शुरू हुआ था जब हिजबुल्लाह ने गाजा में हमास के समर्थन में इजरायल पर रॉकेट से हमला किया था। इसके जवाब में इजरायल ने दक्षिण-पूर्वी लेबनान में हवाई हमले किए शुरू किए।

आईएएनएस
मॉस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment