दक्षिण कोरिया के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में मिला कोविड 19 वायरस

Last Updated 18 Aug 2024 01:09:08 PM IST

दक्षिण कोरिया की बीमारी नियंत्रण एजेंसी ने कहा है कि वेस्ट वॉटर यानि अपशिष्ट जल में कोविड-19 वायरस का स्तर केवल एक सप्ताह के भीतर लगभग दोगुना हो गया है। गर्मी की छुट्टी के मौसम के दौरान इस संक्रमण में वृद्धि हुई है।


दक्षिण कोरिया के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में मिला कोविड 19 वायरस

समाचार एजेंसी योनहाप ने कहा, ''कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) द्वारा संचालित कोरिया अपशिष्ट जल निगरानी कार्यक्रम के अनुसार अगस्त के दूसरे सप्ताह में स्थानीय सीवेज उपचार संयंत्रों में वायरस की मात्रा प्रति मिलीलीटर में 47,640 तक पहुंच गई है।

यह पिछले सप्ताह सीवेज उपचार संयंत्रों में वायरस की मात्रा 24,602 प्रति मिलीलीटर थी।

यह डेटा देश भर में 84 अपशिष्ट जल संयंत्रों द्वारा ट्रीट किए जा रहे पानी में कोविड वायरस के स्तर पर आधारित है।

केडीसीए ने समुदायों के भीतर कोविड रोगियों की संख्या का आकलन करने के लिए पिछले साल अप्रैल से इस पद्धति का उपयोग किया है।

केडीसीए के एक अधिकारी ने कहा, ''इस परियोजना का उद्देश्य अपशिष्ट जल में कोविड-19 वायरस के स्तर की प्रवृत्ति को ट्रैक करना है जो हाल ही में बढ़ रहा है।''

इस बीच दक्षिण कोरिया में अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों की संख्‍या में भी इजाफा हुआ है। एक सप्ताह पहले यह संख्‍या 878 थी, जो अब अगस्त के दूसरे सप्ताह के दौरान बढकर 1,359 तक पहुंच गई।

ओमिक्रोन वेरिएंट के आने के बाद कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है, यह सिर्फ दक्षिण कोरिया में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपने पैर पसार रहा है।

इसके अलावा संक्रमण के बूस्टर शॉट के बाद लोग इस संक्रमण का शिकार होने की अधिक संभावना रखते हैं। कोरोना वायरस लगातार बदल रहा है, जिससे यह हमारी सुरक्षा को पार कर हमें संक्रमित कर रहा है, और इससे व्‍यक्ति की प्रतिरक्षा शक्ति भी कमजोर होती जा रही है।

वहीं जिन लोगों को बहुत हल्का संक्रमण होता है, उनका शरीर दोबारा संक्रमण से लड़ने के लिए अच्छी तरह से तैयार नहीं होगा।

आईएएनएस
सोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment