रफा में इजरायली बमबारी में 11 फिलिस्तीनियों की मौत

Last Updated 29 Jun 2024 08:52:50 AM IST

गाजा के सबसे दक्षिणी शहर पश्चिमी रफा में विस्थापित लोगों के टेंट पर इजरायली हमले में कम से कम 11 फिलिस्तीनी मारे गए। फिलिस्तीनी सुरक्षा और चिकित्सा सूत्रों ने ये जानकारी दी है।


समाचार एजेंसी ने बताया कि इजरायली सेना ने अल-मवासी क्षेत्र में टेंट पर तोप के गोले बरसाए और गोलियां चलाईं।

सुरक्षा सूत्रों ने सिन्हुआ को बताया कि क्षेत्र के पास इजरायली टैंकों के आगे बढ़ने के बाद गुरुवार रात को गोलीबारी शुरू हुई।
 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बमबारी की वजह से विस्थापित लोगों में दहशत और भय का माहौल पैदा हो गया। लोग अपने टेंट छोड़कर खान यूनिस के दक्षिण-पश्चिम की ओर भाग गए

चिकित्सा सूत्रों ने सिन्हुआ को बताया कि बमबारी के चलते 11 फिलिस्तीनी मारे गए और 40 से अधिक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अल-मवासी समुद्र तट पर एक खुला रेतीला क्षेत्र है जो गाजा पट्टी के मध्य में डेर अल-बलाह शहर के दक्षिण-पश्चिम से पश्चिमी खान यूनिस से राफा के पश्चिम तक फैला हुआ है।

इस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे, सीवेज नेटवर्क, बिजली लाइनों, संचार नेटवर्क और इंटरनेट की कमी है, जिससे वहां विस्थापित लोगों के लिए रहना कठिन हो जाता है।

आईएएनएस
गाजा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment