पाकिस्तानी अभिनेता तलत हुसैन का निधन
पाकिस्तान के मशहूर अभिनेता तलत हुसैन (Talat Hussain) का लंबी बीमारी के बाद रविवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।
पाकिस्तान के मशहूर अभिनेता तलत हुसैन |
रेडियो, टीवी, थिएटर और सिनेमा के दिग्गज हुसैन को ‘बंदिश’, ‘कारवां’, ‘हवाएं’ और ‘परछाइयां’ जैसे धारावाहिकों के साथ-साथ कई फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए पहचाना जाता था। उन्होंने भारतीय फिल्म ‘सौतन की बेटी’ में भी अभिनय किया था।
पाकिस्तान कला परिषद, कराची के अध्यक्ष अहमद शाह ने हुसैन की मौत की खबर की पुष्टि की।
उन्होंने कहा कि अभिनेता का लंबे समय से कराची के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। दिल्ली में जन्में हुसैन अपनी अनूठी अभिनय शैली के लिए प्रसिद्ध थे, जिसके लिए उन्हें 1982 में ‘प्राइड ऑफ परफॉम्रेंस’ पुरस्कार भी मिला, जो पाकिस्तान का सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार है।
उन्हें 2021 में ‘सितारा-ए-इम्तियाज’ पुरस्कार से भी नवाजा गया था। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत कई अन्य हस्तियों ने हुसैन के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हे श्रद्धांजलि दी।
| Tweet |