अगले सप्ताह इजराइल का दौरा करेंगी निक्की हेली

Last Updated 23 May 2024 01:31:36 PM IST

रिपब्लिकन पार्टी की नेता और अमेरिकी राष्ट्रपति पद की पूर्व उम्मीदवार निक्की हेली अगले हफ्ते इजरायल का दौरा करेंगी।


इस दौरे में निक्की हेली के साथ नेसेट के इजरायल सदस्य डैनी डैनन भी होंगे,जो संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत थे। निक्की हेली भी संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत के रूप में काम कर चुकी हैं।

वह अपनी इस यात्रा में किबुत्ज बेरी और कफर अजा क्षेत्रों सहित दक्षिण इजरायल का दौरा करेंगी जो गाजा की सीमा पर लगते हैं। यहां हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को 1200 लोगों की हत्या की थी और 200 से अधिक लोगों का अपहरण कर लिया था।

निक्की हेली का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र संस्थानों द्वारा इजरायल के साथ किए गए व्यवहार के कारण 7 अक्टूबर का हमला हुआ।

ट्रम्प प्रशासन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) रॉबर्ट ओ'ब्रायन; संयुक्त अरब अमीरात में पूर्व अमेरिकी राजदूत और अब्राहम समझौते के वास्तुकार जॉन राकोल्टा और स्विट्जरलैंड में अमेरिका के पूर्व राजदूत एड मैकमुलेन भी कुछ दिनों पहले इजरायल का दौरा कर चुके हैं।

ट्रंप के करीबी नीति सलाहकारों की उपस्थिति और रिपब्लिकन नेता और राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प की संभावित साथी निक्की हेली के इस दौरे से ऐसे संकेत मिलते हैं कि डोनाल्ड ट्रम्प और रिपब्लिकन पार्टी इजरायल को अपना पूर्ण समर्थन प्रदान करेगी।
 

आईएएनएस
तेल अवीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment