नाइजीरिया की सेना ने एक हफ्ते में 192 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया
नाइजीरिया में पिछले सप्ताह के आतंकवाद विरोधी अभियान में कम से कम 192 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए हैं। इसमें तीन प्रमुख हस्तियां भी शामिल हैं। वहां की सेना ने यह जानकारी दी।
![]() नाइजीरिया की सेना ने एक हफ्ते में 192 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया |
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेना के प्रवक्ता एडवर्ड बूबा ने नाइजीरिया की राजधानी अबूजा में संवाददाताओं से कहा, सैनिकों द्वारा की गई छापेमारी में लगभग 341 अन्य लोगों को पकड़ा गया, जबकि इस अवधि में 62 बंधकों को मुक्त कराया गया।
बूबा ने कहा, देश के उत्तरपूर्वी हिस्से में इस्लामिक स्टेट के पश्चिम अफ्रीका प्रांत (आईएसडब्ल्यूएपी) के कुल 122 सदस्यों और उनके परिवारों ने ऑपरेशन के दौरान सैनिकों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
प्रवक्ता के अनुसार, वायु सेना ने चाड झील के किनारे स्थित कोलेरम गांव में संदिग्ध आईएस लड़ाकों के ठिकानों और उनकी खाद्य प्रसंस्करण इकाई सहित एक लॉजिस्टिक हब पर हवाई हमले किए।
| Tweet![]() |