Israel Hamas War : इजरायली हवाई हमले में हमास नेता इस्माइल हानियेह के तीन बेटे मारे गए

Last Updated 11 Apr 2024 09:31:33 AM IST

गाजा (Gaza) में बुधवार को इजरायली हवाई हमले में हमास नेता इस्माइल हानियेह (Ismail Haniyeh) के तीन बेटे मारे गए।


इस्माइल हानियेह

फ़िलिस्तीनी मीडिया ने बताया है कि हमले में हानियेह के पोते भी मारे गए।

हिब्रू मीडिया के अनुसार, हानियेह ने हत्याओं की पुष्टि करते हुए एक बयान में कहा, "गाजा के सभी नागरिकों ने मेरे बच्चों सहित अपने बच्चों के खून से इसकी कीमत चुकाई है।"

अरबी और हिब्रू मीडिया ने बताया है कि गाजा शहर में अल-शती शरणार्थी शिविर में एक वाहन में उनकी हत्या कर दी गई।

उल्लेखनीय है कि हानियेह के भाई और परिवार सहित उनके परिवार के 14 करीबी सदस्य अक्टूबर 2023 में एक इजरायली हवाई हमले में मारे गए थे।

फ़िलिस्तीनी मीडिया ने पहले रिपोर्ट दी थी कि हानियेह की पोती रोआ हानियेह, जो एक डॉक्टर थी, और उनके बेटे हाज़ेम हानियेह की भी फरवरी 2024 में हत्या कर दी गई थी।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment