अमेरिका ने हौथी विद्रोहियों को बनाया निशाना, तो जवाबी कार्रवाई करेंगे : हौथी नेता

Last Updated 21 Dec 2023 10:00:04 AM IST

यमन के हौथी नेता ने चेतावनी दी है कि अगर वाशिंगटन ने ईरान समर्थित मिलिशिया के खिलाफ युद्ध छेड़ा तो उनका समूह मध्य पूर्व में अमेरिकी जहाजों पर हमला करेगा।


अमेरिका ने हौथी विद्रोहियों को बनाया निशाना, तो जवाबी कार्रवाई करेंगे : हौथी नेता

अब्दुलमलिक अल-हौथी (Abdulmalik al-Houthi) ने बुधवार को हौथी-रन अल- मासिरा टीवी द्वारा प्रसारित एक टेलीविजन भाषण में कहा, "अगर अमेरिकी आगे बढ़ते हैं और हमास आंदोलन के लिए हमारे समर्थन के कारण हमें निशाना बनाकर या हमारे खिलाफ युद्ध छेडते हैं, तो हम चुप नहीं बैठेंगे।"

उन्होंने चेतावनी दी, "अगर अमेरिका हमें निशाना बनाता है, तो हम अपनी मिसाइलों, ड्रोन और सैन्य अभियानों से क्षेत्र में अमेरिकी युद्धपोतों और हितों को निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई करेंगे।"

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हौथी नेता की यह धमकी लाल सागर से गुजरने वाले जहाजों पर हौथी मिसाइल और ड्रोन हमलों को रोकने के लिए अमेरिका द्वारा सोमवार को 10 देशों के गठबंधन की घोषणा के बाद आई है।

ब्रिटेन, फ्रांस और इटली अमेरिका के नेतृत्व वाले बहुराष्ट्रीय सैन्य गठबंधन में शामिल हैं।

हौथी विद्रोहियों ने लाल सागर और अरब सागर से गुजरने वाले इज़राइल से जुड़े वाणिज्यिक जहाजों पर हमले जारी रखने की प्रतिज्ञा की है और गाजा पट्टी पर इज़राइल की आक्रामकता को समाप्त करने और एन्क्लेव में भोजन और दवा की आपूर्ति की डिलीवरी की मांग की है।

गौरतलब हैै कि हौथिस का उत्तरी यमन के बड़े हिस्से पर नियंत्रण है, इसमें राजधानी सना और लाल सागर के तट पर रणनीतिक बंदरगाह शहर होदेइदाह भी शामिल है, जहां से विश्व व्यापार का 12 प्रतिशत तक गुजरता है।

आईएएनएस
सना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment