इंडोनेशिया का मेरापी ज्वालामुखी फटा, लोगों को खतरे वाले क्षेत्र से दूर रहने की सलाह

Last Updated 09 Dec 2023 09:35:15 AM IST

सेंटर फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑफ जियोलॉजिकल डिजास्टर टेक्नोलॉजी के अनुसार, इंडोनेशिया का मेरापी ज्वालामुखी फट गया है, जिससे आसमान में 3,500 मीटर तक मोटी राख निकल रही है।


इंडोनेशिया का मेरापी ज्वालामुखी फटा

निगरानी अधिकारी त्रियोनो ने शुक्रवार को कहा, "चूंकि राख के बादल दक्षिण-पश्चिम में गिर रहे हैं, इसलिए लोगों को खतरे वाले क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी जाती है।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशिया आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी ने कहा कि भारी बारिश के साथ ज्वालामुखी की राख मेरापी के आसपास के गांवों, खासकर बोयोलाली और मैगेलंग जिलों में गिरी।

मेरापी की चोटी पर भारी बारिश से ठंडा लावा भी गिरा और अधिकारियों ने लोगों को क्रेटर से 7 किलोमीटर तक के दायरे में आने से दूर रहने की सलाह दी।

योग्यकार्ता और मध्य जावा प्रांतों में फैला 2,968 मीटर ऊंचा ज्वालामुखी खतरे के तीसरे स्तर पर है।

आईएएनएस
जकार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment