सेंसेक्स 218 अंक चढ़कर बंद, ओला इलेक्ट्रिक में गिरावट जारी
भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को हरे निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स में उछाल देखने को मिला। आईटी और एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर ऑटो, पीएसयू बैंक, फिन सर्विसेज, मेटल, रियल्टी, मीडिया एनर्जी में खरीदारी देखने को मिली।
सेंसेक्स 218 अंक चढ़कर बंद |
बीएसई का सेंसेक्स कारोबार के अंत में 218.14 अंक या 0.27 प्रतिशत की तेजी के बाद 81,224.75 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 104.20 अंक या 0.42 प्रतिशत चढ़ने के बाद 24,854.05 पर बंद हुआ।
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स कारोबार के अंत में 183.20 अंक या 0.31 प्रतिशत की तेजी के बाद 58,649.15 पर हरे निशान में बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 11.85 अंक या 0.06 प्रतिशत चढ़ने के बाद 19,077.80 पर बंद हुआ। बाजार का रुझान मिलाजुला रहा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,942 शेयर्स हरे, 1,993 शेयर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। 108 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। सेंसेक्स पैक में इंफोसिस, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाइटन, मारुति, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम टॉप लूजर्स रहे। वहीं, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, सनफार्मा, एसबीआई, अदाणी पोर्ट्स, टीसीएस अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स रहे।
निफ्टी पैक में एक्सिस बैंक, विप्रो, आयशर मोटर, आईसीआईसीआई बैंक, श्री राम फाइनेंस, हिंडाल्को, एचडीएफसी लाइफ, ग्रासिम टॉप गेनर्स रहे। इंफोसिस, एशियन पेंट्स, ब्रिटानिया, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड, टेक महिंद्रा, टाइटन, बजाज ऑटो, आईटीसी टॉप लूजर्स रहे।
शुक्रवार को कई बड़े शेयरों में गिरावट देखने को मिली। ओला के शेयर में फिर गिरावट दिखी। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर ने 85.02 के न्यूनतम और 88.00 के उच्चतम स्तर को छूआ। शेयर 86.95 रुपये पर बंद हुआ है। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर का अब तक का उच्चतम स्तर 157.40 है। यह शेयर अपने उच्चतम स्तर से 45 प्रतिशत गिर चुका है।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 17 अक्टूबर को 7,421 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 4,979 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।
कैपिटल माइंड रिसर्च के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट कृष्णा अप्पाला के अनुसार, "टीसीएस और बजाज ऑटो जैसी कंपनियों के निराशाजनक आंकड़ों के साथ आय सीजन की शुरुआत धीमी रही है। बजाज ऑटो की टिप्पणी से नकारात्मक माहौल रहा, जहां उन्होंने संकेत दिया कि त्योहारी सीजन के दौरान ऑटो सेक्टर के लिए शुरुआती मांग कमजोर रही है।"
| Tweet |