US Shooting : विश्वविद्यालय परिसर में गोलीबारी में तीन की मौत, संदिग्ध हमलावर भी मृत मिला

Last Updated 07 Dec 2023 11:30:00 AM IST

अमेरिका के लास वेगास स्थित नेवादा विश्वविद्यालय परिसर में हुए हमले में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि चौथा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध हमलावर भी मृत पाया गया।


विश्वविद्यालय परिसर में गोलीबारी में तीन की मौत, संदिग्ध हमलावर भी मृत मिला

पुलिस ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध ‘लास वेगास स्ट्रिप’ से कुछ ही मील दूर हुए इस हमले के बाद बुधवार सुबह भारी संख्या में पुलिस बल विश्वविद्यालय परिसर पहुंचा। उसने बताया कि हमले के वक्त छात्रों ने खुद को कक्षाओं में बंद कर लिया था।

अधिकारियों ने एक संदिग्ध हमलावर के सक्रिय रहने को लेकर पहली चेतावनी जारी करने के लगभग 40 मिनट बाद उसका पता लगाया और उसके मृत पाए जाने की सूचना दी।
फिलहाल, पुलिस ने हमलावर की पहचान उजागर नहीं की है और उन्होंने हमले के मकसद का भी खुलासा नहीं किया है।

यह गोलीबारी उस शहर में हुई है, जो अक्टूबर 2017 में ‘मांडले बे कैसीनो’ में एक बंदूकधारी द्वारा किए गए हमले से अभी तक नहीं उबरा है। इस हमले में 60 लोगों की मौत हुई थी तथा सैंकड़ों लोग घायल हुए थे।

पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि हमले में तीन लोग मारे गए हैं, जबकि चौथा व्यक्ति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

फिलहाल, अधिकारियों ने घटना के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

पुलिस ने बताया कि हमले के वक्त 30,000 लोगों की संख्या वाले परिसर में छात्रों और प्रोफेसरों ने खुद को कक्षाओं और छात्रवास के कमरों के भीतर बंद कर लिया था।

एपी
लास वेगास


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment