Germany Airport : हथियारबंद व्यक्ति के घुसने के बाद जर्मनी का एक हवाई अड्डा बंद, उड़ानें रद्द

Last Updated 05 Nov 2023 09:32:47 AM IST

उत्तरी जर्मनी के हैमबर्ग शहर में एक वाहन के सुरक्षा घेरे को तोड़कर हवाई अड्डा परिसर में घुसने के बाद शनिवार रात को हवाई अड्डा यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया और उड़ानें रद्द कर दी गयीं। जर्मनी की समाचार एजेंसी डीपीए ने यह जानकारी दी।


हथियारबंद व्यक्ति के घुसने के बाद जर्मनी का एक हवाई अड्डा बंद, उड़ानें रद्द

संघीय पुलिस ने बताया कि एक हथियारबंद व्यक्ति अपने वाहन पर सवार होकर एक प्रवेश द्वार से घुसा और उसने हवा में दो बार गोली चलाईं।

पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी की पत्नी ने एक बच्चे की अपहरण की आशंका को लेकर पहले उनसे संपर्क किया था।

कई स्थानीय जर्मन मीडिया संगठनों ने बताया कि आरोपी व्यक्ति की कार में दो बच्चे थे।

संघीय पुलिस प्रवक्ता थॉमस गर्बर्ट ने डीपीए को बताया कि बड़ी संख्या में राज्य और संघीय पुलिस के अधिकारी घटनास्थल और वाहन के आसपास मौजूद हैं।

एपी
बर्लिन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment