Maharashtra-Jharkhand Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र व झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू

Last Updated 20 Nov 2024 06:29:36 AM IST

Maharashtra-Jharkhand Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों और झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण में कुल 81 विधानसभा सीटों में से 38 सीटों पर आज (बुधवार) मतदान शुरू हो गया है।


महाराष्ट्र व झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए बुधवार को मतदान होगा। इस चुनाव में जहां सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, वहीं विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (MVA) को सत्ता में शानदार वापसी की उम्मीद है।

महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीट पर मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम छह बजे समाप्त होगा।

दूसरी ओर झारखंड में बुधवार को दूसरे और अंतिम चरण में कुल 81 विधानसभा सीटों में से 38 सीटों पर मतदान होगा।

यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा उम्मीदवार एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और विपक्ष के नेता एवं भाजपा उम्मीदवार अमर कुमार बाउरी सहित 528 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा।

यहां 14228 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और पांच बजे तक चलेगा।

31 मतदान केंद्रों पर शाम 4 बजे वोटिंग समाप्त हो जाएगा। दोनों राज्यों सहित  सभी उपचुनाव के मतों की गिनती 23 नवम्बर को होगी।

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की नौ विस सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान होगा।

जिन सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं।

समय डिजिटल डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment