ब्रिटेन के PM स्टॉर्मर के साथ बैठक में मोदी ने किया आह्वान, माल्या-नीरव जैसे भगोड़ों को जल्द सोंपे

Last Updated 20 Nov 2024 07:02:15 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने ब्रिटिश समकक्ष केअर स्टॉर्मर (Keir Starmer) के साथ पहली बैठक में घोषणा की कि भारत ब्रिटेन के बेलफास्ट और मैनचेस्टर में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलेगा। साथ ही उन्होंने ब्रिटेन से भगोड़े भारतीय व्यापारियों के प्रत्यर्पण का आह्वान भी किया।


सोमवार देर रात को जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर हुई दोनों नेताओं की वार्ता के बाद स्टॉर्मर ने कहा कि भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए वार्ता नए साल में पुन: शुरू की जाएगी।

उनकी यह टिप्पणी प्रस्तावित व्यापार समझौते को लेकर उनकी लेबर पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के दृष्टिकोण के बारे में चेिता को दूर करने वाली है।

वहीं, भारतीय पक्ष ने भगोड़े भारतीय व्यापारियों विजय माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर जोर दिया तथा मोदी ने ब्रिटेन में भारत के आर्थिक अपराधियों के मुद्दे के समाधान के महत्व को रेखांकित किया।

जुलाई में ऋषि सुनक के बाद स्टॉर्मर के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक थी।

इस बैठक के बाद  दोनों प्रधानमंत्रियों ने संतुलित, पारस्परिक रूप से लाभकारी और दूरदर्शी मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) को जल्द अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद जताई।

द्विपक्षीय बैठक के बाद 10 डाउनिंग स्ट्रीट’ की ओर से कहा गया, भारत के साथ एक नया व्यापार समझौता ब्रिटेन में नौकरियों और समृद्धि को बढ़ावा देगा और हमारे देश में विकास और अवसर प्रदान करने के हमारे मिशन में एक कदम का और इजाफा करेगा।

प्रस्तावित एफटीए के लिए बातचीत जनवरी 2022 में शुरू हुई थी और दोनों पक्षों के बीच 14 दौर की बातचीत हो चुकी है।

हालांकि, कई विवादास्पद मुद्दों का समाधान अभी होना बाकी है। ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मोदी ने अपने ब्रिटिश समकक्ष के साथ अपनी बैठक को अत्यंत सार्थक बताया और कहा कि ब्रिटेन के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी भारत की प्राथमिकता है।

भाषा
रियो डी जेनेरियो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment