Hezbollah warned Israel : गाजा संघर्ष जारी रहने पर हिजबुल्लाह ने दी इजरायल, अमेरिका को खुली चेतावनी

Last Updated 04 Nov 2023 08:42:44 AM IST

हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह (Hezbollah leader Sayyid Hassan Nasrallah) ने चेतावनी दी है कि गाजा संघर्ष जारी रहने पर लेबनान की दक्षिणी सीमा पर इजरायल के साथ टकराव आगे बढ़ेगा और साथ ही अमेरिका भी चेताया।


हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह

इज़राइल-हमास संघर्ष और इज़राइल-हिज़बुल्लाह टकराव के बाद से अपने पहले टेलीविज़न भाषण में, नसरल्लाह (Hezbollah warned Israel) ने शुक्रवार को अपने दर्शकों से कहा कि "लेबनान के मोर्चे पर युद्ध का बढ़ना और विकास दो मूलभूत कारकों पर निर्भर करता है, गाजा में होने वाली घटनाएं और समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान के प्रति इजराइल का आचरण।

नसरल्लाह ने (Hezbollah warned Israel) धमकी देते हुए कहा, "हमारे दक्षिणी मोर्चे पर सभी विकल्प खुले हैं. हम किसी भी समय इन विकल्पों का सहारा ले सकते हैं।"

नसरल्ला (Hezbollah warned Israel) ने कहा कि अमेरिकी हवाई हमलों के खतरे ने कभी भी प्रतिरोध के दृढ़ संकल्प या स्थिति को प्रभावित नहीं किया है।

अमेरिका को भी दी चेतावनी

उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका को चेतावनी दी है कि "हमने अपने युद्ध बेड़े के साथ आपके द्वारा की जाने वाली किसी भी कार्रवाई के लिए उचित प्रतिक्रिया तैयार की है।"

नसरल्लाह (Hezbollah warned Israel) ने कहा कि इजराइल के साथ हिजबुल्लाह के टकराव ने "गाजा पर हमले के लिए तैयार इजरायली बलों को विचलित कर दिया है।"

आईएएनएस
बेरूत


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment