Israel-Gaza War : इजरायल ने फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाजा के अस्पतालों में न जाने की दी सलाह

Last Updated 01 Nov 2023 08:49:28 AM IST

इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तजाची हनेग्बी (Tzachi Hanegbi) ने फिलिस्तीनियों से गाजा की उत्तरी पट्टी में अस्पतालों में इलाज कराने से बचने का आह्वान किया।




इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तजाची हनेग्बी

तजाची हनेग्बी ने आरोप लगाया कि हमास के आतंकवादी अस्पताल को मुख्यालय के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गाजा (Gaza) का सबसे बड़ा अस्पताल शिफा (Hospital Shifa) हमास (Hamas) के अड्डे के रूप में बढ़ता जा रहा है और आतंकवादी इसी अस्पताल से इजरायल के खिलाफ अपने हमले को निर्देशित कर रहे हैं।

हनेग्बी ने कहा कि इजरायल हर गाजावासी के लिए चिकित्सा सहायता की मांग कर रहा है जिसे इसकी आवश्यकता है।

इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि चिकित्सा सहायता की मांग उन अस्पतालों में नहीं जो हमास के आतंकी मुख्यालय के रूप में उभर रहे हैं।

हनेग्बी ने कहा कि गाजा के लोगों का इलाज मिस्र के अस्पतालों के साथ-साथ विभिन्न देशों के अस्पताल जहाजों पर भी किया जाना चाहिए, जो इजरायल के प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप के बाद गाजा के तट पर पहुंच रहे हैं।

आईएएनएस
तेल अवीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment