India Canda Update: भारत-कनाडा के बीच द्विपक्षी संबंध दशकों पुराने, मैं भारतीय विदेश मंत्री के संपर्क में हूं: कनाडाई विदेश मंत्री

Last Updated 01 Nov 2023 09:04:54 AM IST

India Canda Update: कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली (Melanie joly) ने कहा है कि वह अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के संपर्क में हैं और इसे वह जारी रखेंगे क्योंकि दोनों देशों के बीच द्विपक्षी संबंध दशकों पुराना है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच मजबूत संबंध है।


कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के साथ।

जोली की (Melanie joly) टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब भारत ने करीब एक सप्ताह पहले कनाडा में कुछ वीजा सेवाएं बहाल की (India resumes some visa services in Canada) हैं।

उससे दो महीने पहले खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या (Hardeep Singh Nijjar murder case) को लेकर उत्पन्न विवाद के चलते ये सेवाएं निलंबित कर दी गयी थीं।

जोली ने कहा कि कनाडा निज्जर की हत्या (Hardeep Singh Nijjar murder case) को लेकर लग रहे आरोपों के बारे में कनाडाइयों को बताने के अपने फैसले पर कायम है, लेकिन वह इस मुद्दे पर भारत सरकार के साथ भी संवाद में भी शामिल है।

जोली ने सोमवार को टोरंटो में ‘इकॉनोमिक क्लब ऑफ कनाडा’ में अपने संबोधन में कहा, ‘‘ हम भरोसेमंद आरोपों पर कायम हैं .... हम भारत के साथ संवाद में शामिल हैं। मैं विदेश मंत्री जयशंकर के साथ संपर्क में हूं और बनी रहूंगी।’’

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) ने निज्जर की हत्या (Hardeep Singh Nijjar murder case) में भारतीय एजेंटों की ‘लिप्तता की संभावना’ का आरोप लगाया था। भारत ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया था।

भाषा
ओटावा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment