North Afghanistan में विवाह समारोह से लौट रही मिनीबस दुर्घटनाग्रस्त, नौ बच्चों और 12 महिलाओं समेत 25 की मौत

Last Updated 08 Jun 2023 07:36:07 AM IST

उत्तरी अफगानिस्तान (North Afghanistan) में एक मिनीबस के दुर्घटनाग्रस्त होने से नौ बच्चों और 12 महिलाओं सहित 25 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।


North Afghanistan में विवाह समारोह से लौट रही मिनीबस दुर्घटनाग्रस्त, 25 की मौत

प्रवक्ता ने बताया कि यह हादसा सर-ए-पुल प्रांत के उबड़-खाबड़ सड़कों वाले एक पहाड़ी इलाके में उस समय हुआ, जब मिनीबस में सवार लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।

स्थानीय पुलिस कमांडर के प्रवक्ता दीन मोहम्मद नजारी ने दुर्घटना के लिए मिनीबस चालक को दोषी ठहराया है।

उन्होंने कहा कि चालक की लापरवाही से कार गहरे गड्ढे में गिर गई। उन्होंने यह नहीं बताया कि कोई यात्री जीवित बचा है या नहीं।

एपी
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment