Canada में इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी दिखाई गई, पंजाब के लोगों ने जताई आपत्ति
कनाडा (Canada) के पंजाब (Punjab) बहुल ब्रैम्पटन (Brampton) में एक परेड में सिख अंगरक्षकों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाने वाली झांकी (Tableau depicting the assassination of Indira Gandhi) दिखाई गई।
कनाडा में इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी दिखाई गई |
झांकी 4 जून को ब्रैम्पटन में एक सिख परेड के दौरान दिखाई गई। एक पोस्टर लगा था, जिसमें लिखा था - 'बदला' और खालिस्तान का झंडा (Khalistan flag) भी लगा था।
पंजाब (Punjab) में लोग इस घटना से चकित हैं, उन्होंने कहा कि ब्रैम्पटन (Brampton) में एक परेड में इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी (Tableau of the assassination of Indira Gandhi) को शामिल करने पर कड़ी आपत्ति जताने के लिए भारत (India) को कनाडा के उच्चायुक्त को तलब करना चाहिए।
उन्होंने सवाल किया : क्या यह कनाडा की इंडो-पैसिफिक रणनीति (Indo-Pacific Strategy) में मदद करता है?
खुफिया एजेंसियों का मानना था कि यह अमृतसर में भारतीय सेना के 'ऑपरेशन ब्लूस्टार' की 39वीं वर्षगांठ (39th Anniversary of Operation Bluestar) से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है, जो 1 से 8 जून, 1984 के बीच किया गया था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी और अमृतसर (Amritsar) में स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) और इसके परिसर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।
'ऑपरेशन ब्लूस्टार' (Operation Blustar) जरनैल सिंह भिंडरावाले (Jarnail Singh Bhindranwale) के नेतृत्व में स्वर्ण मंदिर परिसर में छिपे उग्रवादियों को बाहर निकालने के लिए किया गया था। यह सैन्य कार्रवाई तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के आदेश पर की गई थी। इसका बदला लेने के लिए दो सिख सुरक्षा गार्डो ने स्टेनगन से गोलियां चलाकर इंदिरा गांधी की जान ले ली थी।
इससे पहले, ब्रैम्पटन प्रांत में एक हिंदी मंदिर को 'भारत-विरोधी' भित्तिचित्रों के साथ तोड़ दिया गया था, जिससे भारतीय समुदाय सदमे में था।
टोरंटो (Toronto) में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने गौरी शंकर मंदिर (Gauri Shankar Temple) पर हमले की निंदा करते हुए एक बयान जारी किया था।
भारत (India) ने कनाडा के उच्चायुक्त को हाल के दिनों में कनाडा में भारतीय राजनयिक मिशनों के खिलाफ खालिस्तानी चरमपंथी तत्वों (Khalistani extremist elements) द्वारा कार्रवाई के बारे में अपनी चिंताओं से अवगत कराने के लिए तलब किया था।
| Tweet |