माता-पिता की सहमति के बिना होने वाली शादियों पर खाप महासम्मेलन में बड़ा फैसला
Last Updated 03 Apr 2023 03:14:35 PM IST
खापों की एक महासम्मेलन आयोजित की गई.अदालत में होने वाली शादी पर रोक लगाने की मांग की गई.
![]() शादियों पर खाप महासम्मेलन में बड़ा फैसला |
यूपी की लगभग 165 खापों की एक महासम्मेलन आयोजित की गई थी. महापंचायत में प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से हिन्दू के विवाह में संशोधन के साथ ही माता और पिता की सहमति के बिना जो लोग अदालत में होने वाली शादी पर रोक लगाने की मांग की गई.
सरकार ने हिंदू विवाह अधिनियम में संशोधन की मांग की गई. इस में अब कहा है कि कोर्ट मैरिज के वक्त अब बच्चों के माता और पिता की पूरी सहमति और उपस्थित का होना अनिवार्य है.कहा गया कि जब भी बच्चों के माता पिता की सहमति के बिना अब सरकार और अदालतों में की जाने वाली शादियों पर रोक होनी चाहिए | आपकों बता दें कि इस महासम्मेल में समाज में जो बुराई फैल रही है इन सब से छुटकारा पाने के लिए खाप पंचायतों कई फैसले किए है.
| Tweet![]() |