मुश्किल में डोनाल्ड ट्रंप, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

Last Updated 03 Apr 2023 11:13:01 AM IST

एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स को रकम देने के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुरी तरह घिरे नजर आ रहे हैं।


अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

मिल रही खबरों के मुताबिक मैनहट्टन क्रिमिनल कोर्ट के आस पास के एरिया को पुलिस ने ब्लॉक कर दिया है। अदाज लगाया जा रहे है कि ट्रंप के समर्थक विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। बता दें कि आज एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स केस को रकम देने के केस में ट्रंप की कोर्ट में पेशी है।

अभियोजकों के सामने ट्रंप के समर्पण को ले कर न्यूयॉर्क पुलिस पूरी तैयारियां में नजर आ रही है। खबरों की माने तो  पुलिस ट्रंप टॉवर के चारों ओर मेटल बैरिकेडिंग कर चुकी है। इसके अलावा मैनहट्टन कोर्ट के पास सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की मुश्किलें चरम पर है। 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स केस को भुगतान करने के संबंध में दोषी ठहराया गया है।

खबरों के मुताबिक उन्हें आज 4 अप्रैल को दोपहर 2.15 बजे न्यूयॉर्क शहर में मर्चेन के कोर्ट रूम में पेश किया जाना है।

ट्रंप के वकील जो टैकोपिना ने शुक्रवार को कहा था कि उनके मुवक्किल एक याचिका समझौते को स्वीकार नहीं करेंगे और अभियोग के लिए पर्याप्त कानूनी चुनौतियों को दर्ज करने की योजना बना रहे है।

टैकोपिना ने कहा कि ट्रम्प बिल्कुल स्वेच्छा से मैनहट्टन कानून प्रवर्तन के सामने आत्मसमर्पण करेंगे और उनके मुवक्किल को हथकड़ी नहीं लगाई जाएगी।

एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स को 130,000 डॉलर का भुगतान किए जाने के मामले में 4 अप्रैल को अदालत में पेश होने की उम्मीद है।
 

 


 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment