बाइडन ने जॉनसन से की बात, अफगान स्थिति पर साथ काम करने का संकल्प लिया

Last Updated 18 Aug 2021 10:39:42 AM IST

डाउनिंग स्ट्रीट ने एक बयान में कहा कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने तालिबान के अधिग्रहण के बाद अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति के बारे में टेलीफोन पर बात की है।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों नेताओं ने अपने नागरिकों, वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों और अन्य को अफगानिस्तान से निकालने में मदद करने के लिए हाल के दिनों में अपने देशों के सहयोग का स्वागत किया।

उन्होंने कहा, "हमने आने वाले दिनों और हफ्तों में इस पर मिलकर काम करने का संकल्प लिया जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग देश छोड़ सके।"

जॉनसन और बाइडन ने मंगलवार को फोन कॉल के दौरान अफगानिस्तान में मानवीय संकट को रोकने के लिए वैश्विक समुदाय को एक साथ आने की आवश्यकता पर भी सहमति व्यक्त की।

ब्रिटेन की योजनाओं में क्षेत्र में मानवीय सहायता बढ़ाना और शरणार्थियों का पुनर्वास शामिल है।

ब्रिटेन के गृह कार्यालय ने मंगलवार रात कहा कि 20,000 अफगान शरणार्थियों को ब्रिटेन में पांच साल में घर बसाने के लिए एक मार्ग की पेशकश की जाएगी।

अपने फोन पर बातचीत में, दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा के लिए आने वाले दिनों में सात (जी7) नेताओं की एक वर्चुअल बैठक आयोजित करने पर भी सहमति व्यक्त की।

सोमवार को एक टेलीविजन भाषण में, बाइडन अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को वापस लेने के अपने फैसले पर कायम थे, जबकि काबुल के तालिबान के पतन को स्वीकार करते हुए वाशिंगटन ने अनुमान लगाया था।

तालिबान, जिसे 2001 में अमेरिका ने उखाड़ फेंका, एक हफ्ते से भी अधिक समय में, युद्धग्रस्त एशियाई देश की राजधानी काबुल पर कब्जा करने के लिए अपनी पहली प्रांतीय राजधानी का नियंत्रण हासिल कर लिया।

जॉनसन ने रविवार को कहा कि अफगानिस्तान से बाहर निकलने के अमेरिका के फैसले से चीजों में तेजी आई है।
 

आईएएनएस
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment