Delhi Election 2025 : शकूरबस्ती की झुग्गियों पर दिए बयान से LG हुए नाराज, बोले केजरीवाल झूठ बोलना बंद करें, नहीं तो होगी कार्रवाई

Last Updated 13 Jan 2025 08:13:33 AM IST

Delhi Election 2025 : दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शकूरबस्ती की झुग्गियों पर दिए बयान को गलत और झूठा बताया।


दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना

उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर केजरीवाल झूठ बोलना बंद नहीं करेंगे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।  

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "मुख्यमंत्री का शकूरबस्ती की झुग्गियों के बारे में दिया गया बयान पूरी तरह से गलत और झूठा है।" वीके सक्सेना ने प‍िछले साल 27 दिसंबर को डीडीए की बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि एलजी ने शकूर बस्ती की जमीन का लैंड यूज बदल दिया है, जबकि डीडीए ने न तो इस कॉलोनी का लैंड यूज बदला है और न ही किसी बेदखली या तोड़फोड़ का नोटिस जारी किया है।

उपराज्यपाल ने कहा, "केजरीवाल जानबूझकर झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। अगर उन्होंने 27 दिसंबर की डीडीए बैठक में मौजूद उनके दो विधायकों से बात की होती, तो शायद उन्हें इस बारे में सही जानकारी मिलती। मेरी सलाह है कि वे इस मुद्दे पर झूठ बोलना तुरंत बंद करें, नहीं तो डीडीए उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा।"

उन्होंने आगे कहा, "अगर केजरीवाल झुग्गी में गए होते और वहां 2-3 किलोमीटर पैदल चलते, तो उन्हें वहां के लोगों की दयनीय स्थिति का पता चलता।  सफाई, जलापूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं और एमसीडी सभी केजरीवाल के नियंत्रण में हैं।"

सक्सेना ने प्रधानमंत्री मोदी की 'जहां झुग्गी वहां मकान' योजना का भी उल्लेख करते हुए कहा कि डीडीए ने हजारों झुग्गीवासियों को मॉडल फ्लैट प्रदान किए हैं, जहां वे सम्मानपूर्वक जीवन जी रहे हैं।

बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव एक चरण में संपन्न कराए जाएंगे। यहां पर सभी सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान प्रस्तावित है। वहीं इसके नतीजे एक साथ 8 फरवरी को सामने आएंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment