Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ मेले की सुरक्षा को लेकर 278 प्वाइंटों पर हजारों जवानों की तैनाती
Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जवानों की तैनाती अलग अलग मोर्चों पर कर दी गई हैं। शहर में 278 प्वाइंटों पर हजारों जवानों की तैनाती की गई है।
|
साथ ही शहर क्षेत्र के सभी इंट्री प्वाइंट के साथ ही कुल 12 जगहों पर चेकपोस्ट तैयार कर जवानों को तैनात किया गया है। यही नहीं यूपी पुलिस की बलसाली घुड़सवार टुकड़ी चप्पा-चप्पा छान रही है।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर सात चक्रीय घेरे का निर्माण किया गया है। इसी के तहत शहर के सभी इंट्री प्वाइंटों पर मोर्चे निर्धारित किये गये हैं। साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील प्वाइंटों पर भी मोर्चे तैयार किए गए हैं। प्रयागराज राजमार्ग पर पूरामुफ्ती में स्थित सल्लाहपुर चौकी के सामने एयरपोर्ट रोड पर मोर्चे तैयार किए गए हैं। रीवा-प्रयागराज, बांदा-प्रयागराज व मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर बांगड़ चौराहे पर मोर्चा बनाया गया है। जीटी जवाहर चौराहे पर दो मोर्चे बनाए गए हैं। बालसन और टीबी अस्पताल चौराहे के दो मोचरें पर सशस्त्र जवानों की तैनाती की गई है।
शहर के सभी प्रवेश द्वारों पर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है। यहां 24 घंटे तीन शिफ्टों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। मेला डय़ूटी के लिए कमिश्नरेट पुलिस को मिली फोर्स में से दो हजार जवान 278 प्वाइंटों पर तैनात किए गए हैं। शहर की सुरक्षा के लिए दो बख्तरबंद गाड़ियों से भी सशस्त्र जवान अलग-अलग मागरें पर मौजूद होंगे और गश्त करेंगे। डीसीपी सिटी अभिषेक भारती के मुताबिक शहर से मेला क्षेत्र की ओर छह रास्तों पर बख्तरबंद गाड़ियों से पुलिसकर्मियों की गश्त डय़ूटी दो-दो घंटे के लिए लगी है। शहरी और बाहरी श्रद्धालुओं को सुरक्षित होने का अनुभव हो इसके लिए यह सरी व्यवस्था की जा रही है़।
ग्रामीण इलाकों में भी अंतरराज्यीय व अंतरजनपदीय सीमाओं पर चेकपोस्ट तैयार किए गए हैं। यहां भी शिफ्ट बदलकर 24 घंटे पुलिसकर्मी निगरानी के लिए तैनात होंगे। इसके अलावा मध्य प्रदेश सीमा पर कोरांव चेकपोस्ट बनाए गए हैं। शंकरगढ़ व खीरी में 13 अंतरराज्यीय चेकपोस्ट बनाए गए हैं। एयरपोर्ट चेकपोस्ट बनाए गए हैं। मेजा में 15 अंतरजनपदीय चेकपोस्ट बनाए गए हैं। इसी तरह मऊआइमा चेकपोस्ट,फूलपुरऔर हंडिया में चेकपोस्ट बनाए गए हैं।
पुलिस ने टेक्नालाजी को बनाया हथियार
दिव्य और भव्य महाकुम्भ मेला को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए योगी सरकार ने कड़े सुरक्षा का इंतजाम की हैं। महाकुंभ में सुरक्षा के लिए तकनीक को पुलिस ने अपना हथियार बनाया है। लगभग तीन हजार एआई सीसीटीवी महाकुंभ नगर में लगाए गए हैं। मेले के लिए 37,000 पुलिसकर्मी और 14,000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही एनएसजी, एटीएस, एसटीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी चौकसी बरत रही हैं। सीसीटीवी और खुफिया एजेंसियों की निगरानी में हर महाकुंभ नगर कोना सुरक्षित है।
साथ ही अखाड़ा क्षेत्र, बड़े हनुमान मंदिर, परेड मैदान, वीआईपी घाट, अरैल, झूसी और सलोरी जैसे संवेदनशील स्थानों पर विशेष वाच टावर बनाए गए हैं। यहां आधुनिक हथियारों और उपकरणों से लैस जवान तैनात हैं। वाच टावरों से अभेद्य सुरक्षा का घेरा : पूरे मेला क्षेत्र में 123 वच टावर बनाए गए हैं। यहां स्नाइपर, एनएसजी, एटीएस और सिविल पुलिस के जवान तैनात हैं। वच टावरों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इनसे दूरबीन की मदद से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा सके।
हर वाच टावर पर अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों से लैस सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं। सभी वाच टावरों को ऊं चाई और रणनीतिक स्थानों पर स्थापित किया गया है, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो। पुलिस के साथ जल पुलिस और फायर ब्रिगेड भी पूरी तरह मुस्तैद हैं। महाकुंभ मेले के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि महाकुंभ में देश-विदेश से करीब 45 करोड़ श्रद्धालु, स्नानार्थी, कल्पवासी और पर्यटक आने की संभावना है। ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। मेले के सभी जोन और सेक्टर में अलग-अलग स्थानों पर वाच टावर बनाए गए हैं। प्रवेश के सात मुख्य मागरें पर भी सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
एआई कैमरों की निगरानी महाकुंभ का पूरा परिक्षेत्र
महाकुंभ में संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। डीआईजी वैभव कृष्ण और एसएसपी राजेश द्विवेदी की देखरेख में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पहली बार महाकुम्भ के दौरान इतनी आधुनिक तकनीकों का सहारा लिया गया है। सुरक्षा के लिए एआई कैमरे लगाए गए हैं, जो हर श्रद्धालु की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।
| Tweet |