ओलंपिक : रंगारंग कार्यक्रम के साथ टोक्यो 2020 का समापन

Last Updated 09 Aug 2021 12:35:49 AM IST

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने जापान की राजधानी टोक्यो में हुए 32वें ओलंपिक खेलों की रविवार को समाप्ति की घोषणा कर दी।




ओलंपिक : रंगारंग कार्यक्रम के साथ टोक्यो 2020 का समापन

जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही थी, उस वक्त 11500 प्रतिभागी और 60000 से ज्यादा स्वयंसेवी, अधिकारी, प्रशासक और मीडिया के अधिकारी एक शहर में एकत्र हुए।

खेलों के महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक के समापन समारोह का आयोजन गाने, डांस और रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ।

पहलवान बजरंग पुनिया, जिन्होंने कुती के पुरुष 65 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता, उन्होंने भारतीय झंडा थामा। सभी देशों के एथलीट टोक्यो स्टेडियम में आखिरी बार जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए।

ओलंपिक एथलीट्स और करोड़ों लोग लाइव ब्रॉडकास्ट के जरिए समापन समारोह को देखा।

टोक्यो ओलंपिक के आयोजन समिति ने कहा कि यह सीन एथलीटों के लिए टोक्यो का अनुभव है, क्योंकि इन्होंने जापान में सारा समय कमरे या वेन्यू पर बिताया। प्रतिभागियों को टोक्यो का जीवन देखने का अवसर नहीं मिला।

समापन समारोह के दौरान ओलंपिक झंडे को उतारा गया और इसे पेरिस प्रशासक को सौंपा गया जो अगले ओलंपिक खेलों का मेजबान है।

मैराथन रन के लिए पदक समारोह का भी ओयजन किया गया, जिसमें आईओसी अध्यक्ष बाक ने केन्या के पेरेस जेपचिरचिर और एलिउड किपचोगे को स्वर्ण पदक से नवाजा।

टोक्यो में जहां आतीशबाजी हुई तो वहीं स्टेडियम के अंदर जापान के म्यूजिशियन ने पारंपरिक गाने बजाए और एथलीट्स मुख्य स्टेडियम में एकत्र हुए।

आईएएनएस
टोक्यो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment