अफगानिस्तान में हमले को नाकाम करने के बाद 2 सैनिक, 36 आतंकवादी मारे गए

Last Updated 05 Aug 2021 04:58:20 PM IST

देश के पूर्वी प्रांत नंगरहार में गुरुवार को सरकारी बलों द्वारा किए गए हमले में दो अफगान सैनिक और कम से कम 36 तालिबान आतंकवादी मारे गए। एक स्थानीय अधिकारी ने इसकी पुष्टि की।


अफगानिस्तान में हमले को नाकाम करने के बाद 2 सैनिक, 36 आतंकवादी मारे गए

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अताहुल्लाह खोगियानी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि हमला तब हुआ, जब रॉकेट चालित हथगोले सहित बंदूकों और भारी हथियारों से लैस सैकड़ों तालिबान आतंकवादियों ने शेरजाद जिले पर हमला किया। तालिबानी नंगरहार के दक्षिण-पूर्व में उपनगरीय जिले पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि घंटों तक चली लड़ाई में चार अफगान सैनिक और 52 आतंकवादी घायल भी हो गए।

रक्षा मंत्रालय के उप प्रवक्ता फवाद अमन के अनुसार, पड़ोसी लघमन प्रांत में, अफगान विशेष बलों द्वारा बुधवार देर रात एक अभियान शुरू करने के बाद सेना ने गुरुवार तड़के बडपख जिले पर नियंत्रण स्थापित कर लिया।



उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि बडपख की मुक्ति के बारे में विवरण जल्द ही मीडिया के साथ साझा किया जाएगा।

आईएएनएस
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment