पहले जैसा नहीं रहा तालिबान, वह अब ज्यादा क्रूर हो चुका है : गनी

Last Updated 02 Aug 2021 07:32:03 PM IST

अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा के बीच राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा है कि तालिबान जैसा 20 साल पहले होता था, उससे अब काफी बदल गया है।


अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी

अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा के बीच राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा है कि तालिबान जैसा 20 साल पहले होता था, उससे अब काफी बदल गया है। गनी ने कहा कि यह बदलाव नकारात्मक रहा है और समूह अब अधिक क्रूर हो चुका है। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एक उद्घाटन समारोह के दौरान गनी ने रविवार को यह टिप्पणी की।

गनी ने कहा, उनमें (तालिबान उग्रवादी) क्या बदलाव आया है? वे अधिक क्रूर, अधिक दमनकारी, अधिक गैर-मुस्लिम हो गए हैं।

राष्ट्रपति गनी ने कहा, जब तक युद्ध के मैदान में स्थिति नहीं बदलती, तब तक वे सार्थक बातचीत में शामिल नहीं होंगे। इसलिए, हमें एक स्पष्ट रुख अपनाना चाहिए। इसके लिए देशव्यापी लामबंदी की जरूरत है।



गनी के अनुसार, युद्ध के मैदान में मुख्य समस्याओं में से एक सुरक्षा बल के सदस्यों को भुगतान में देरी है।

उन्होंने सरकारी अधिकारियों से भ्रष्टाचार से बचने और उन्हें अफगानिस्तान के सहयोगियों के बीच शमिंर्दा न करने की अपील भी की।

आईएएनएस
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment