पाकिस्तान में बस-ट्रेलर की टक्कर में 27 की मौत, 30 से ज्यादा घायल
Last Updated 19 Jul 2021 04:15:38 PM IST
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक यात्री बस के ट्रेलर से टकरा जाने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए।
पाकिस्तान में बस-ट्रेलर की टक्कर में 27 की मौत, 30 से ज्यादा घायल |
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डेरा गाजी खान जिले के ताउनसा बाईपास के पास तेज रफ्तार बस के ट्रेलर से टकरा जाने के बाद यह दुर्घटना हुई।
बचाव दल मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
बस सूबे के राजनपुर जिले से सियालकोट शहर की ओर जा रही थी।
मुख्य रूप से खराब सड़कों, खराब रखरखाव वाले वाहनों और गैर-पेशेवर ड्राइविंग के कारण पाकिस्तान में सड़क दुर्घटनाएं अक्सर होती हैं।
| Tweet |