गुटेरेस ने की हैती के राष्ट्रपति की हत्या की निंदा
Last Updated 08 Jul 2021 07:13:36 PM IST
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की हत्या की कड़ी निंदा की है।
![]() हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की हत्या |
श्री गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजार्रिक ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इस अपराध के दोषियों को न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महासचिव ने हैती के लोगों और सरकार तथा दिवंगत राष्ट्रपति के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
बयान में कहा गया है कि महासचिव ने हैती के सभी लोगों से संवैधानिक व्यवस्था बनाये रखने, इस घृणित कृत्य के खिलाफ एकजुट रहने और किसी भी प्रकार की ¨हसा से दूर रहने का आवान किया। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र हैती की सरकार और जनता के साथ खड़ा रहेगा।
| Tweet![]() |