सीरिया में अमेरिकी ठिकाने पर गोलाबारी

Last Updated 05 Jul 2021 03:48:50 PM IST

सीरिया के पूर्वी प्रांत दीर अल-जौर में अमेरिकी सैन्य अड्डे को निशाना बनाकर रॉकेट से हमला किया गया।


सीरिया में अमेरिकी ठिकाने पर गोलाबारी

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आधिकारिक सना समाचार एजेंसी के हवाले से कहा कि रविवार देर रात अल-उमर तेल क्षेत्र में बेस को निशाना बनाया गया।

इसमें कहा गया है कि जमीनी सैनिकों द्वारा सैन्य अड्डे को बंद करने के बाद अमेरिकी युद्धक विमानों ने क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भरी।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि रॉकेट, जिसे उसने ईरानी-निर्मित के रूप में पहचाना गया, उसको दीर अल-जौर के ग्रामीण इलाकों में अल-मायादीन शहर से दागा गया था।

इसमें कहा गया है कि रॉकेट बेस के अंदर फट गए।

यूके स्थित वेधशाला ने उल्लेख किया कि अमेरिकी बलों ने इसका कोई जवाब नहीं दिया।



हालांकि, अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के प्रवक्ता वेन मैरोटो ने सीरिया में अमेरिकी सेना के खिलाफ किसी भी हमले से इनकार किया।

उन्होंने कहा, इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है कि सीरिया में अमेरिकी बलों पर आज रॉकेट से हमला किया गया।

28 जून को, ईरान समर्थक लड़ाकों के हमले ने सीरिया-इराकी सीमा के पास उसी क्षेत्र में स्थित उसी बेस को निशाना बनाया था।

आईएएनएस
दमिश्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment