इजराइल की नई सरकार भारत के साथ रणनीतिक संबंधों को आगे बढाएगी : विदेश मंत्री लिपिड

Last Updated 14 Jun 2021 03:02:52 PM IST

इजराइल के वैकल्पिक प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री याइर लापिद ने सोमवार को कहा कि नई सरकार भारत के साथ ‘‘रणनीतिक संबंधों को आगे बढाने’’ के लिये काम करेगी।


इजराइल के वैकल्पिक प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री याइर लापिद

बेंजामिन नेतन्याहू के 12 साल के कार्यकाल को खत्म करते हुए नफ्ताली बेनेट ने कल ही प्रधानमंत्री के तौर पर देश की कमान संभाली है।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बधाई संदेश के जवाब में लापिद ने ट्वीट किया, ‘‘मैं दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को आगे बढाने की दिशा में साथ काम करने की उम्मीद करता हूं और आशा है जल्द ही इजराइल में आपका स्वागत करेंगे।’’

जयशंकर ने इससे पहले एक ट्वीट कर अपने इजराइली समकक्ष को बधाई दी थी।

जयशंकर ने लिखा था, ‘‘इजराइल के वैकल्पिक प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री याइर लापिद को उनकी नियुक्ति पर बधाई। अपनी बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को और आगे ले जाने के लिये मिलकर काम करने के लिये तत्पर हैं।’’

येश आतीद पार्टी के प्रमुख लापिद सत्ता साझेदारी समझौते के तहत सितंबर 2023 में बेनेट से प्रधानमंत्री पद का दायित्व संभालेंगे और कार्यकाल पूरा होने तक दो वर्षों के लिये इस पद पर रहेंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के नए प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले नफ्ताली बेनेट को बधाई दी थी और कहा था कि अगले साल कूटनीतिक संबंध बहाल होने के 30 वर्ष पूरे हो रहे हैं और वह उनसे मिलने और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिये उत्सुक हैं।

अपने ट्वीट में मोदी ने नेतन्याहू के प्रति अपना ‘‘गहरा आभार’’ व्यक्त किया था। बतौर प्रधानमंत्री नेतन्याहू का कार्यकाल रविवार को खत्म हो गया।

भाषा
यरुशलम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment