वेस्ट बैंक चेकपॉइंट पर फिलिस्तीनी महिला को इजरायली सुरक्षा गार्ड ने मारी गोली

Last Updated 13 Jun 2021 03:10:08 PM IST

वेस्ट बैंक में कलंदिया चेकपॉइंट पर एक इजरायली सुरक्षा गार्ड ने एक 28 वर्षीय फिलिस्तीनी महिला को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।


फिलिस्तीनी महिला को इजरायली सुरक्षा गार्ड ने मारी गोली

इजरायली पुलिस ने यह जानकारी दी। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने पुलिस के हवाले से कहा, शनिवार को, जेरिको शहर के पास फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर अकाबत जबेर की निवासी महिला, इजरायली सीमा पुलिस और नागरिक सुरक्षा गार्डों द्वारा संचालित चेकपॉइंट पर पहुंची, और उनके हाथ में एक चाकू पकड़े हुए उनकी ओर भागी।

महिला को रोकने के लिए गार्ड ने चेतवानी दी, लेकिन महिला नहीं रुकी, जिसके बाद उसपर गोली चला दी गई। बाद में पहुंचे मेडिकल स्टाफ ने महिला की मौत की सूचना दी।



फिलिस्तीनी महिला कथित तौर पर इस्लामिक हमास आंदोलन से जुड़ी थी और 2016-2018 में चाकू चलाने के प्रयास में जेल गई थी।

आईएएनएस
येरुशलम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment