लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञों, संगठनों ने टीकों को लेकर जी-7 से और मदद की अपील की
लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञों और मानवीय सहायता प्रदान करने वाले संगठनों का कहना है कि अगर कोविड-19 महामारी को खत्म करना है तो अमीर देशों को और ज्यादा टीके दान करने चाहिए।
![]() लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञों, संगठनों ने टीकों को लेकर जी-7 से और मदद की अपील की |
इसके साथ ही विभिन्न संगठनों ने विकासशील देशों की मदद के लिए कोष प्रदान करने, टीकों का उत्पादन बढाने, टीकों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने में भी मदद करने का आह्वान किया है।
इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने उम्मीद जतायी थी कि जी-7 के देश गरीब देशों को टीके की कम से कम एक अरब खुराकें देने पर सहमत होंगे।
यूनिसेफ के लिए कोविड-19 टीकों की आपूर्ति का आह्वान कर रहीं मानवाधिकार कार्यकर्ता लिली कैपरानी ने कहा, ‘‘इसके लिए इच्छा शक्ति चाहिए और तुरंत कदम उठाने की जरूरत है।’’
लंदन के एक थिंक टैंक से जुड़े रॉबर्ट याटेस ने कहा कि टीकों को लेकर संपन्न देशों को और कदम उठाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान विकासशील देशों की सहायता के लिए करीब 60 प्रतिशत संसाधन जी-7 के धनी देशों से आने चाहिए।
| Tweet![]() |