चीन, अमेरिका कोरोना महामारी के उत्पत्ति स्थान को लेकर भिड़े

Last Updated 13 Jun 2021 12:22:12 AM IST

अमेरिका और चीन के शीर्ष राजनयिकों के बीच माना जा रहा है कि तीखी बहस हुई है जिसमें पेइचिंग ने बताया कि उसने अमेरिका से कहा है कि वह उसके आंतरिक मामलों में दखलअंदाजी बंद करे।


चीन, अमेरिका कोरोना महामारी के उत्पत्ति स्थान को लेकर भिड़े

उसने कोरोना महामारी के उत्पत्ति स्थान मामले का राजनीतिकरण करने का अमेरिका पर आरोप लगाया।

चीन के वरिष्ठ विदेश नीति सलाहकार यांग जिएची और अमेरिका के विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन के बीच शुक्रवार को फोन पर बातचीत हुई जिसमें हांगकांग में स्वतंत्रता पर अंकुश, शिंजियाग क्षेत्र में मुसलमानों को बड़े पैमाने पर हिरासत में रखने साहित अनेक मुद्दों पर बातचीत हुई।

दरअसल सार्स सीओवी-2 के उत्पत्ति के स्थान संबंधी जांच की मांग चीन के लिए परेशानी की बात है, क्योंकि ऐसी अफवाहें हैं कि यह प्रयोगशाला में बनाया गया और वहां से वुहान में फैला।

यांग ने इन बातों को बकवास बताया और कहा कि चीन इन बातों से बेहद चिंतित है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट में यांग के हवाले से कहा गया कि अमेरिका में कुछ लोग ने वुहान प्रयोगशाला से लीक होने संबंधी कहानियां बनाई है जिसे लेकर चीन बेहद चिंतित है।

चीन अमेरिका से तथ्यों और विज्ञान का सम्मान करने, कोरोना की उत्पत्ति का राजनीतिकरण करने से बचने और महामारी से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग पर ध्यान देने की अपील करता है।

एपी
पेइचिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment