पाकिस्तान : ट्रेन की टक्कर में 30 की मौत

Last Updated 07 Jun 2021 09:38:18 AM IST

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सोमवार को दो यात्री ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए।


पाकिस्तान : ट्रेन की टक्कर में 30 की मौत

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना घोटकी जिले के धारकी शहर के पास हुई। अधिकारियों के अनुसार, लाहौर से कराची जा रही सर सैयद एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद सरगोधा जा रही मिल्लत एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गई।

इससे मिल्लत एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पलट गए।

घोटकी के उपायुक्त उस्मान अब्दुल्ला ने हताहतों की संख्या और चोटों की पुष्टि की।

उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि और भी लोग पलटे हुए डिब्बों के नीचे फंसे हुए हैं।

जियो न्यूज से बात करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि इस घटना में 13 से 14 डिब्बे पटरी से उतर गए जबकि छह से आठ डिब्बे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment