कनाडा ने भारत, पाक से आने वाले विमानों पर रोक 21 जून तक बढ़ाई
Last Updated 23 May 2021 01:32:54 AM IST
कनाडा ने कोरोना के नए स्वरूप को फैलने से रोकने के लिए भारत और पाकिस्तान से सीधी उड़ानों पर प्रतिबंध को 21 जून तक एक और महीने के लिए बढ़ा दिया है।
कनाडा ने भारत, पाक से आने वाले विमानों पर रोक 21 जून तक बढ़ाई |
सीबीसी न्यूज ने बताया, भारत और पाकिस्तान से आने वाले विमानों पर 22 अप्रैल को लगाए पहले प्रतिबंध की 30 दिन की अवधि शनिवार को खत्म हो रही थी जिसके बाद प्रतिबंध बढ़ाया गया।
उसने शुक्रवार को बताया, आवश्यक सामान जैसे कि टीकों और निजी सुरक्षा उपकरण की आवाजाही के लिए मालवाहक विमानों को आने की अनुमति दी जाएगी।
वायुकर्मियों को दिए एक नोटिस के अनुसार, परिहवन मंत्री का मानना है कि विमानन सुरक्षा और लोगों की रक्षा के लिए यह आवश्यक है।
| Tweet |