Action on Rohingya Muslim: दिल्ली में बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों की मदद करने नेटवर्क पर शिंकजा कसने का निर्देश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस (Delh Police) को बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को भारत में प्रवेश कराने में मदद करने वाले नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
![]() |
उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है और इससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए।
शाह ने राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिस थानों और उप-संभागों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
शाह ने कहा कि शहर में अंतरराज्यीय गिरोहों को सख्ती से खत्म करना दिल्ली पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मादक पदाथरें के मामलों में ‘‘ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर तक’’ कार्रवाई की जानी चाहिए और ऐसे मादक पदार्थ तंत्र को खत्म किया जाना चाहिए।
| Tweet![]() |