गाजा पट्टी से दागे गए 60 रॉकेट : इजरायल
Last Updated 17 May 2021 03:53:42 PM IST
इजरायल ने कहा है कि कल रात से गाजा पट्टी से इजरायल की ओर 60 रॉकेट दागे गए।
गाजा पट्टी से दागे गए 60 रॉकेट : इजरायल |
इजरायली रक्षा बलों ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘कल रात सात बजे से आज सुबह सात बजे तक गाजा पट्टी से इजरायली सीमा की ओर 60 रॉकेट दागे गए।
इनमें से 10 रॉकेट गाजा पट्टी की सीमा में ही गिर गए।’’
इजरायली सेना ने बताया कि गाजा पट्टी से दागे गए कई रॉकेटों को इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली ने नष्ट कर दिया।
इजरायली सेना ने रविवार को शाम के समय कहा था कि फिलिस्तीन से इजरायल में 3,100 रॉकेट दागे गए हैं।
| Tweet |