इजराइल में गिरफ्तार अपने 2 नागरिकों की रिहाई में जुटा जार्डन
Last Updated 17 May 2021 02:25:19 PM IST
जार्डन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जॉर्डन के अधिकारी इजरायल में प्रवेश करने वाले दो नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद उसकी रिहाई कराने के बारे में कोशिश कर रहे हैं।
इजराइल में गिरफ्तार अपने 2 नागरिकों की रिहाई में जुटा जार्डन |
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से कहा कि तेल अवीव में जॉर्डन का दूतावास उनकी रिहाई के लिए इजरायली अधिकारियों के साथ काम कर रहा है।
ये गिरफ्तारी तब हुई जब इस्राइल और हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादी समूहों के बीच तनाव 10 मई से जारी है।
सप्ताहांत में, हजारों जॉर्डनियों ने फिलिस्तीनियों के समर्थन में इजरायल के साथ सीमा के पास विरोध प्रदर्शन किया था।
| Tweet |