शीर्ष आतंकवादी मामुनूल ने पाकिस्तान में प्रशिक्षण प्राप्त किया : बांग्लादेश पुलिस

Last Updated 25 Apr 2021 08:45:08 PM IST

शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए तमाम तरह की योजनाएं बनाने वाला गिरफ्तार बांग्लादेशी आतंकवादी नेता मामुनूल हक पाकिस्तान में एक आतंकवादी समूह के साथ जुड़ा हुआ है, जहां उसने 2005 में प्रशिक्षण के लिए यात्रा की थी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।


शीर्ष आतंकवादी मामुनूल ने पाकिस्तान में प्रशिक्षण प्राप्त किया : बांग्लादेश पुलिस

पुलिस उपायुक्त, ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस, तेजगांव डिवीजन, हारुन-उर-रशीद ने आईएएनएस को बताया, "हेफाजत-ए-इस्लाम के शीर्ष आतंकवादी नेता पर देश में हाल ही में हुई हिंसा को करवाने का आरोप है। वह 40 दिनों तक पाकिस्तान में रहा और आतंकवाद और चरमपंथी विचारधारा के साथ देश में वापस आया।"

नाम न छापने की शर्त पर बोलते हुए, एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि मामुनूल ने मदरसा छात्रों को पुलिस और सरकारी अधिकारियों पर हमले के लिए निर्देशित किया और देश भर में बमबारी, आगजनी और नरसंहार भी किए, जो पाकिस्तान के आईएसआई द्वारा निर्देशित थे।

आईएएनएस
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment