बगदाद में कोरोनावायरस के मरीजों का इलाज कर रहे एक अस्पताल में आग लगी, 24 की मौत
इराक की राजधानी बगदाद में कोरोनावायरस के मरीजों का इलाज कर रहे एक अस्पताल में आग लगने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए हैं।
बगदाद के अस्पताल में लगी आग, 24 की मौत |
आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। देश की नागरिक सुरक्षा द्वारा जारी एक बयान के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में बताया, बगदाद के पूर्वी हिस्से में स्थित इब्न अल-खतीब अस्पताल में शनिवार देर रात को कई ऑक्सीजन गैस सिलेंडरों में विस्फोट होने के चलते यह आग लगी। इस अस्पताल में कोरोनावायरस की चपेट में आए मरीजों का चल रहा था।
बयान में आगे कहा गया है कि नागरिक सुरक्षा दल और अग्निशमन वाहनों के प्रयास के चलते आग पर काबू पाया गया और इसे ऊपरी मंजिलों तक फैलने से रोका गया। आग की लपटों में झुलस रहे इमारत में से बचाव दल ने कुछ 90 मरीजों और स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को भी बचाया।
बयान में कहा गया, अस्पताल से निकाले जाने के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर से दूर जाने की वजह से कई मरीज प्रभावित हुए, कई ने धुएं में अपना दम तोड़ दिया।
इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के मीडिया कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि पीएम ने घटना की तत्काल जांच कराए जाने, पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा दिए जाने और घायलों को इलाज मुहैया कराए जाने के आदेश दिए हैं।
| Tweet |