बांग्लादेश में ढाका के एक अस्पताल में लगी आग, 3 कोरोना मरीजों की मौत
बांग्लादेश में ढाका में बुधवार सुबह हाई प्रेशर ऑक्सीजन डिवाइस फटने से एक अस्पताल में आग लगने से तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई।
बांग्लादेश के अस्पताल में लगी आग, 3 कोविड मरीजों की मौत |
वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ये मरीज अस्पताल के आईसीयू वार्ड में एडमिट थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निदेशक नजमुल हक के हवाले से लिखा है कि जब हाई प्रेशर ऑक्सीजन डिवाइस फटा उस समय आईसीयू वार्ड में 14 मरीज थे। यह घटना सुबह 8.00 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई।
हक ने कहा, "आईसीयू में भर्ती 3 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि आग लगने के बाद उन्हें अस्पताल की एक अन्य आईसीयू यूनिट में स्थानांतरित कर दिया गया था।" हक ने आगे कहा कि पीड़ितों की हालत गंभीर थी और वे वेंटिलेटर सपोर्ट थे।
बता दें कि पिछले साल मई में ढाका में यूनाइटेड हॉस्पिटल की कोविड-19 यूनिट में भीषण आग लगने से 5 मरीजों की मौत हो गई थी।
| Tweet |