राष्ट्रपति चुनाव में बाइडन को कमजोर करना चाहते थे पुतिन, रूस पर प्रतिबंध लगा सकता है अमेरिका

Last Updated 17 Mar 2021 10:13:08 AM IST

अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया परिषद की एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन को कमजोर करने के लिए रूसी सरकार के कुछ अधिकारियों को अधिकृत किया था।


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन(फाइल फोटो)

अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया परिषद ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया।

रिपोर्ट के मुताबिक परिषद ने कहा, “ हमने इस बात का पता लगाया है कि पुतिन ने रूसी सरकार के कुछ अधिकारियों को राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन की उम्मीदवारी को कमजोर करने का काम सौंपा था।

राष्ट्रपति चुनाव में कथित तौर पर हस्तक्षेप करने के कारण रूस पर अगले सप्ताह प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर सकता है।

सीएनएन ने अपनी एक रिपोर्ट में अज्ञात सूत्रों के हवाले से मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।

रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने के कारण अगले सप्ताह रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर सकता है।

रूसी अधिकारियों को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की दावेदारी को मजबूत करने, मतदान प्रक्रिया में अमेरिकी लोगों के विश्वास को कम करने तथा अमेरिका में सामाजिक-राजनीतिक प्रक्रिया को बाधित करने के लिए कहा गया था।

रूस के अधिकारियों ने अमेरिकी खुफिया विभाग के इन दावों को खारिज करते हुए अमेरिका में राजनीतिक भ्रष्टाचार जैसे वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाकर रूस को बदनाम करने का आरोप लगाया है।

वार्ता
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment