जर्मनी: आईएस के सदस्य इमाम को साढ़े दस साल की सजा
Last Updated 24 Feb 2021 06:00:44 PM IST
जर्मनी में एक चरमपंथी मस्जिद के एक पूर्व इमाम को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का सदस्य होने का बुधवार को दोषी करार दिया गया और साढ़े दस साल जेल की सजा सुनाई गई।
![]() जर्मनी: आईएस के सदस्य इमाम को साढ़े दस साल की सजा |
डीपीए समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, उत्तरी जर्मनी के सेले में एक अदालत ने अहमद अब्दुल अजीज अब्दुल्ला ए. उर्फ अबू वाला को सजा सुनाई।
अदालत ने पाया कि अबू वाला और उसका गिरोह उत्तरी और पश्चिमी जर्मनी में युवाओं को कट्टरपंथी बनाता था और आईएस के नियंतण्रवाले क्षेत्रों में भेजता था।
अबू वाला 37 वर्षीय इराकी नागरिक है और उस पर सितंबर 2017 से मामला चल रहा था।
वह हिल्डशाइम शहर में एक चरमपंथी मस्जिद का इमाम था और जर्मनी में अन्य जगहों पर ‘‘इस्लाम सम्मेलन’’ आयोजित कराता था।
जर्मन अधिकारियों ने मस्जिद का संचालन करने वाले संगठन पर मार्च 2017 में प्रतिबंध लगा दिया था।
| Tweet![]() |