अफगानिस्तान में कार नदी में गिरी, 10 लोग डूबे
Last Updated 24 Feb 2021 02:42:21 PM IST
अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत उरुजगन में एक नदी में कार गिरने के बाद दस यात्री पानी में डूब गए।
अफगानिस्तान में नदी में कार गिरने से 10 लोग डूबे |
यहां की प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अहमद शाह साहेल ने बुधवार को ये जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि छह महिलाओं, एक पुरुष और तीन बच्चों सहित पीड़ित परिवार मंगलवार को गिजाब जिले में एक शादी की पार्टी में शामिल होने के लिए जा रहा था, तभी उनका वाहन हेलमंड नदी में फिसल गया।
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने एक अधिकारी के हवाले से कहा कि चालक बिना चोटिल हुए मौके से भाग गया।
| Tweet |